Good things take time in hindi for her
-
25 good things about her
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ,
तो ज़ंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करो तो
तक़दीर बन जाती हैं। -
एक बार किसी ने स्वामी विवेकानंद जी से पूछा:
एक बार किसी ने स्वामी विवेकानंद जी से पूछा:
सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है?
स्वामी जी ने जवाब दिया:
उस उम्मीद का खो देना जिसके भरोसे
हम सब कुछ वापस पा सकते हैं। -
जिंदगी मिली है कुछ बनकर दिखाओ
जिंदगी मिली है कुछ बनकर दिखाओ,
आज वक्त खराब है तो क्या हुआ,
एक दिन इसे बदल कर दिखाओ। -
रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं
रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं
क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर
अपनों से उलझ जाते हैं। -
असफलता और सफलता दोनों ही
असफलता और सफलता दोनों ही
अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और
असफल होने पर एक सीख के रूप में -
साथ रहने का हुनर ताले से
साथ रहने का हुनर ताले से
सीखिए, टूट जाएगा मगर
चाबी नहीं बदलेगा। -
बुराई और अच्छाई
बुराई और अच्छाई
दोनों हमारे अंदर ही है,
हम जिसका प्रयोग अधिक करते है
वही निखर के आती है और
उसी से हमारा व्यक्तित्व बनता है। -
जीवन में आपको
जीवन में आपको
रोकने टोकने वाला कोई है,
तो उसका एहसान मानिए।क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते,
वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं। -
ज़िद चाहिए जीतने
ज़िद चाहिए जीतने
के लिए,
हार के लिए तो
एक डर ही काफी हैं। -
भलाई करते रहिए
भलाई करते रहिए
बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे
लग जाएगी कचरे की तरह। -
दोस्त हालात बदलने वाले रखो,
दोस्त हालात बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नहीं। -
खुद को कमजोर समझना
खुद को कमजोर समझना
आपकी सबसे बड़ी भूल हैं। -
i feel i am not good enough
कौन कहता है कि नेचर और
सिग्नेचर कभी नहीं बदलता?
बस एक चोट कि जरूरत होती है,
उंगली पर लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और दिल पर लगी हो तो नेचर बदल जाता हैं। -
positive things about a person
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत
कठिन होते हैं और यही कठिन
फैसले एक दिन जिंदगी बदल देते हैं -
living a happy life
मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा,
वरना परिणाम तो बता ही देगा की
मेहनत कैसी थी। -
good think
भगवान पर विश्वास बिलकुल
उस बच्चे की तरह करो जिसे आप
हवा में उछालों तो वह हँसता है,
डरता नहीं क्योंकि वह जानता है
आप उसे गिरने नहीं दोगे। -
good things take time
पढ़ाई करना कभी बंद ना करें
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती
और पढ़ाई एक ऐसा निवेश है जो पूरी
जिंदगी आपको अच्छा Return देता रहेगा। -
good things take time meaning
कोई कुछ भी बोले
अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती। -
good things take time meaning in hindi
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे। -
इंसान की असली शक्ति
उसकी आत्मा में होती है और
आत्मा कभी विकलांग नहीं होती। -
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंक मारने से नहीं चूकती इसीलिए
सदैव होशियार रहे, बहुत मीठा बोलने
वाले भी हनी नहीं, हां हानि जरूर दे सकते हैं। -
जो बिना ठोकर खाए मंजिल
तक पहुंच जाते हैं उनके हाथ
अनुभव से खाली रह जाते हैं। -
असल में वही जीवन की
चाल समझता है जो सफर
में धूल को गुलाल समझता हैं। -
पत्थर भले ही
आखिरी चोट से टूटता है परन्तु
पहली चोट कभी व्यर्थ नहीं जाती। -
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।