दीपाली के शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन शायरियां

happy Diwali wishes|दीपावली की शुभकामनाएं


  • happy Diwali wishes
    🎆💥✨🎇🎉🎊🌀
    मिट जाती है अँधेरा उजाले से🌄
    चाहे रात कितनी भी हो काली 💣
    जला का प्यार से दीपक🔥
    मनाये खुशियों भरा दिवाली💥आप सभी को 🎉🎊
    दीपावली के पावन पर्व की🎇🎆💥
    हार्दिक शुभकामनाये🤚🤝👍❤️

  • happy Diwali wishes
    दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
    गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे,
    सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
    ये दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आये।
    दीपावली की मेरी तरफ से आप सभी को हार्दिक शभकामनाएं।🙏🙏

  • happy Diwali wishes
    आज के दिन दिवाली है
    रात भी दिन जैसी उजाली है
    आज दिन एक पर्व सा है
    घर खुशियाओं के स्वर्ग सा है
    ये जात-पात सिर्फ सवाली है
    आज सबके घर दिवाली है
    किसी भी कल्पना में ना काश हो
    सभी प्रकार की खुशिया आपके पास हो
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं😊

  • happy Diwali wishes
    🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
    सभी के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए।
    दीपक गरीब के घर में जले या अमीर के घर में,
    हर जगह एक समान प्रकाश देता है।
    दीपावली का संदेश ये है
    कि जिस तरह छोटे – छोटे दीपक मिलकर
    अमावस्या का अंधकार दूर कर देते हैं ।
    ठीक इसी तरह छोटे – छोटे प्रयासों से
    बड़ी – बड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
    दिवाली के दीपक इस बात के प्रतीक हैं
    कि अंधेरा कितना भी घना हो, महत्व प्रकाश का ही है।
    कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए।
    अंत में दीपक भी बुझकर अंधकार में ही समा जाता है।
    आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🧧🪔🧧

diwali wishes | दिवाली की शुभकामनाएं

  • पटाखे जलाना वातावरण का नुकसान;
    मिठाई खाना सेहत का नुकसान;
    तोहफे देना पैसे का नुकसान;
    इसीलिए सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेजी हैं;
    स्वीकार करें मेहरबान!
    दीपावली मुबारक!

  • पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
    दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
    शुभ दीपावली!

  • बनाकर दीये मिट्टी के ज़रा सी आस पाली है….
    मेरी मेहनत ख़रीदो लोगों मेरे घर भी दीवाली है….
    आप सभी को दीपावली की ढेरों बधाई।

  • कुछ इस तरह ये दिवाली खुशियों की बौछार लाएं..
    सफलता की एक दीया आपके जीवन
    को रोशन कर जाए।
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
    💐💐💥💥

Diwali

  • रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
    लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
    हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
    आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये🌺🌸 शभ दीपावली 🌸🌺

  • *दीपावाली कैसे मनाएं …*
    रसोई में खड़े हो जाएं*
    अपनी पत्नी द्वारा बनाई गई दीपावाली की मिठाई, उन के सामने ही चट कर जाएं*
    फिर हाथ साफ करते हुए कहें भई जो भी हो,
    हमारी माँ के हाथ की मिठाई की बात ही कुछ और होती थी !!”*
    बस फिर आतिशबाजी का आनंद लें !!*
    🤣😂🤣😂🤣😂

  • 4 दिन से मोबाइल में
    इतने दीये इकटठे हो गए हैं कि
    चार्जिंग पॉइंट से तेल निकल रहा है
    शुभ_दीपावली

This Post Has 7 Comments

  1. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s
    really informative. I’m going to watch out for brussels.

    I will be grateful if you continue this in future. Many people will be
    benefited from your writing. Cheers!

  2. Hey There. I found your blog the use of msn. That is a very well
    written article. I will be sure to bookmark it and come back to learn extra of your useful information. Thanks for the post.
    I will definitely return.

  3. That is very attention-grabbing, You are an excessively skilled blogger.

    I’ve joined your rss feed and sit up for seeking more of your great
    post. Additionally, I have shared your web site in my social networks

  4. Every weekend i used to go to see this site,
    for the reason that i want enjoyment, since this this web site conations actually good funny stuff too.

  5. 먹튀검증사이트

    Attractive section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I
    get in fact enjoyed account your blog posts. Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.

  6. 먹튀검증사이트

    Please let me know if you’re looking for a writer for your weblog.
    You have some really great articles and I believe I would be a good asset.
    If you ever want to take some of the load off, I’d
    love to write some articles for your blog in exchange for a link back to mine.
    Please blast me an email if interested. Many thanks!

Leave a Reply