Happy Holi Shayari: Top 50+ Great Holi Shayari in hindi

Holi mubarak shayari holi festival


दोस्तों जैसा की आप जानते हो होली हमारे बहुत निकट है और आप लोगों को होली से संबंधित शायरी की खोज होगी। तो दोस्तों आपके लिए हमने इस पोस्ट मे 50 से भी ज्यादा शायरियों का संग्रह तैयार किया है, जो आपको अवश्य ही पढ़ना चाहिए।

मै आशा करता हूँ कि आप इस शायरी के संग्रह को बहुत पसंद करेगें।
तो चलिए शुरू करते है ।

  1. तू होली का रंग गुलाल मैं पानी की पिचकारी प्रिये,
    मैं श्याम सा सांवला तू गोरी राधा प्यारी प्रिये !!
  2. रास रचाये गोकुल में कन्हैया
    होली में बन जाये रंग रसिया
    सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
    आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें
    होली की मंगल शुभकामनायें
  3. 😎
    होली पे रंग लगाने वाले बोलेंगे – “बुरा न मानो होली है”…आप बचने के लिये बोल देना – “बुरा न मानो मुझे कोरोना वायरस है” 😂😂😂😂😂
  4. कुछ ऐसे पसंद है होली उसको,
    बात बात पर लाल पीली हो जाती है..!!
  5. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
    खुशियों से भर जाए आपकी झोली
    आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली……🥳🥳🥳🥳

holi shayri


  1. अपनों की दुनिया और दोस्तों का प्यार,🥳
    पानी की बौछार और गालों पे गुलाल,🥰
    सफलता और सुख समृद्धि का हार,
    दिल से मुबारक हो आपको💕 होली का त्यौहार।❤️🙏
  2. पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
    चाँद से उसकी, चांदनी बोली
    खुशियों से भरे, आपकी झोली
    मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।
  3. होली के कुछ कपड़े खरीद रहा हूँ ..
    रंग तुम्हारे होंठो का लूं या गालो का।।
  4. रूह रंग डाली मैंने तेरे इश्क़ में,
    अब क्या बचा मुझमे रंगने के लिए…..
  5. सुर्ख़ मेरे होंठो में लाली ना सजाऊंगी,
    अपने गोरे गालों में रंग न लगावऊंगी,
    जब तक तुम न आओगे
    मैं होली कैसे मनाऊंगी!!

happy holi shayri


  1. तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर,,,,,,
    वो उतरे तो होली खेलू🙈🙈🙈
  2. तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर…
    ये होली तो तेरे रूखसार छूने का फ़क़त एक बहाना भर है…
  3. रंग और पानी को भी इश्क़ हुआ है …
    और लोग इसे होली कहते हैं !!!! ❣️❣️
  4. *_चलो इस बार होली की रस्म, कुछ यूं निभाते हैं,_*
    *_उस गुलाबी गाल पर, थोड़ा और गुलाल लगाते हैं..!!_*
    *_👉होली मुबारक हो…_*
  5. 💞🫐
    *_रंगों का ये जो त्यौहार है,_*
    *_इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है,_*
    *_रंग लगाना तो इतना पक्का जितना पक्का तू मेरा यार है..!!_*
    *_👉होली मुबारक मेरे यार…_*

holi par shayari


  1. 💞🫐
    *_हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,_*
    *_खुशियों से भर जाए आपकी झोली,_*
    *_आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली..!!_*
    😍❣️
  2. *फागुन का है मधुरिम महिना, रंगों की बौछार ।*
    *रंग बिरंगी फुहारों संग , बहे प्रेम रसधार ।।*
    *झूम झूम के गाते हिलमिल, खूब लुटाते प्यार ।*
    *समरसता का पाठ पढ़ाता , होली का त्यौहार ।।*
  3. पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
    तुम्हारा इश्क़ मैंने यूं संभाल कर रखा है
  4. दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार।
    रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
    होली का हर रंग मुबारक।
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।😍😍
  5. रूह रंग डाली मैंने तेरे इश्क़ में,
    अब क्या बचा मुझमे रंगने के लिए…..
    आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।🙏

holi shayari in hindi


  1. होली आ गई है अपना दिल संभाल कर रखना साहब,,
    लोग गालो पर रंग लगाकर दिल का रंग भी चुरा लेते हैं…..! !
  2. पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,,
    तुम्हारा ” इश्क़ ‘ मैनें यूँ सम्भाल रखा है..
  3. होली के रंग में रंग जाओ ।
    खूब मस्ती करो, शिकवे मिटाओ ।
    आज का दिन हो ख़ास मुबारक सबको
    जाके एक बढ़िया कप अदरकवाली चाय लाओ।
  4. उसने गुलाल क्या लगा दी गालों पर
    अब की होली पर नहाना नहीं हुआ🙈
  5. मुझे होली की नहीं
    तेरी प्रीत के रंग रंगना है
    मुझे किसी के साथ नहीं
    बस तेरे साथ जीना है😊

holi wishes shayri

  1. उन पर क्या चढ़े होली का रंग
    जो रंग चुके प्यार के रंग में
    उन पर क्या हो भंग का असर
    जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में
  2. मारकर पिचकारी
    तुझे मैं पूरा भीग दूं
    आ तेरे गालों पर मैं
    अपने प्रेम का रंग लगा दूं
  3. खूब मजेदार होगी होली
    जब तुम रंग लगाओगे
    पिचकारी से या गुलाल से
    बताओ, कैसे रंग लगाओगे
  4. इस होली के मजे कुछ खास नही
    रंगना था जिन्हें वो पास नही
  5. ❣️परानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है‼️
    ❣️तम्हारा इश्क़ मैंने यूं संभाल रखा है‼️
    🌹🍃🌹

holi festival


  1. आज चेहरे पर उसके नाम का गुलाल लगा लिया
    उसने भी मेरे बग़ैर किसी और के साथ होली मना लिया…
  2. इस होली ने जिंदगी में खुशियों के रंग घोल दिए….!!!
    दिल बोलने में डरता था फिर भी बोल दिए …..!!!!
    दिल के सारे अरमान आंसुओं में बहा दिए….!!
    मिला प्यार का ऐसा सिला , उन्होंने अपने सारे गुनाहों का इल्जाम मेरे ऊपर लगा दिए….!!!!
  3. उस होली में जिंदगी भर की होली सिमट जाएं,
    जिस होली में रंगों की जगह आकर तू मुझसे लिपट जाए..!
  4. सुनो.. गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
    तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना।
  5. सुनो जो लोग मेरी बातों से
    लाल पीले हो जाते हैं☝🏾😐
    👉😎
    उन्हें होली की advance
    में बधाई☝🏾😂🆒😜🤣

holi festival

  1. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
    सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
    चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
  2. लाल गुलाबी रंग है
    झूम रहा संसार
    सूरज की किरण
    खुशियों की बहार
    चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
    मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
  3. सभी रंगों का रास है होली,
    मन का उल्लास है होली
    जीवन में खुशियां भर देती है,
    बस इसीलिए ख़ास है होली।
    हैप्पी होली…
  4. हमसे भी पूछ लो कभी हाल
    ए-दिल हमारा,
    कभी हम भी कह सकें की
    दुआ है आपकी..😇😇
  5. अगर होली पर मुझे रंग लगाना चाहते हैं तो,
    एक बाल्टी में रंग घोल कर मेरी डी• पी• पर उड़ेल दें.. 😜 😜

holi mubarak shayari


  1. तेरा रंग तो पहले ही चढ़ चुका है इस मन पर ..
    ये होली तो तेरे रुखसार छूने का फकत एक बहाना भर है..
  2. सभी रंगों का रास है होली,
    मन का उल्लास है होली
    जीवन में खुशियां भर देती है,
    बस इसीलिए ख़ास है होली।
    हैप्पी होली…💐💐
  3. दो गज की दूरी रखकर मैं,
    कैसे खेलूं होली,
    मास्क बिना ही घूम रही है
    हुड़दंगो की टोलीहोलिकोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाएँ
    ✧・゚: *✧・゚:*✧・゚: *✧・゚:*
  4. खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
    बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
    मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
    काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
    हैप्पी होली !
  5. रंग मे डूब कर आपका गम मर जाए
    आपका दुश्मन भी आपको अबीर लगाए
    इस होली सब दुर्गुण दूर हो जाए
    आपकी फैमिली कुछ ऐसी होली मनाए।
    बहुत बहुत होली की हार्दिक शुभकामनाएं☺️☺️

holi wishes


  1. रंगो की बौछार नहीं, नज़रो की इनायत ही काफी है..!!
    होने को सुर्ख़ ये गाल,उनका इक ख़याल ही काफी है…..
    🌈🌈आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ🌈🌈
  2. ये जो रंगों का त्यौहार है
    इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
    रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना जितना पक्का तू मेरा यार है
  3. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
    प्यार के रंग में रंग दो दुनिया सारी ,
    यह रंग ना जाने कोई जात न कोई बोली,
    मुबारक हो आपको रंग भरी होली🌺🌺Happy Holi🌺🌺
  4. “दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
    न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
    इस महफ़िल में आप सबको होली की ढेर सारी बधाइयां।।❤️❤️🙏🏻🙏🏻
  5. होली का रंग तो कुछ पलों मैं धूल जाएगा!
    जो मैल दिलो मैं है कभी उसे मिटा कर देखो
    दोस्ती का रंग और गहरा नज़र आयेगा
    हैप्पी होली

holi


  1. रंगों में ऐसे भीग जाना, जैसे राधा के प्रेम में कान्हा
    खुशियों का ये त्यौहार, परिवार के साथ मिलकर मनाना❤️
    “💙💜💚💖❤️🧡💛💝”
  2. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
    खुशियों से भर जाए आपकी झोली
    आप सबको मेरी तरह से
    हैप्पी होली
  3. लाल रंग आपके गालों के लिए
    काला रंग आपके बालों के लिए
    नीला रंग आपकी आँखों के लिए
    पीला रंग आपके हाथों के लिए
    गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
    सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
    हरा रंग आपके जीवन के लिएहोली के इन 7 रंगों के साथ
    आपके पुरे परिवार को
    रंगभरी शुभकामनाएं।

दोस्तों अगर आप अंत तक आये है तब मैं आशा करता हु की आपको ये शायरियां बहुत पसंद आई होगीं।
दोस्तों इन कविताओं को अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करें।

धन्यबाद

Read more holi poems holi festival Click me
Read more about holi holi festival Click me

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply