Best सफलता शायरी – (Kamyabi Shayari 2021)
-
.चुनौतीयो से लडना सिखो,
चुनौतीयो से लडना सिखो,
क्योंकी वो हमे ताकतवर बनाती है । -
फोकस ऐसा रखो
फोकस ऐसा रखो
कि आपके और आपके सपनों के
बीच में कोई न आ सके । -
पहले खुद पर मेहनत करो खुद को
पहले खुद पर मेहनत करो खुद को
improve करो फिर आपको success
होने से कोई नहीं रोक सकता । -
सफलता का बस एक ही मंत्र है
सफलता का बस एक ही मंत्र है
सकारात्मक सोचो । -
हमेशा उम्मीद से अधिक करो..
हमेशा उम्मीद से अधिक करो..
सफलता कदम चूमेगी । -
परीक्षा हमेशा अकेले में होती है,
परीक्षा हमेशा अकेले में होती है,
लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है,
इसलिए किसी भी कार्य करने से पहले उसके
परिणाम का जरूर विचार करें । -
वो अपना whatsApp Status अच्छा
वो अपना whatsApp Status अच्छा
लगाते रहेंगे तुम अपनी Life का Status
अच्छा बनाने में लगे रहना । -
कुछ बनना है तो समंदर बनो
.कुछ बनना है तो समंदर बनो
लोगो के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते – नापते । -
कोई फरिश्ता तुम्हारे आंसू पौंछने नहीं आएगा,
कोई फरिश्ता तुम्हारे आंसू पौंछने नहीं आएगा,
तुमको ऊँगली पकड़ के सफलता तक नहीं ले जायेगा।
अगर कोई इंसान आपकी मदद कर सकता है तो वो हैं आप खुद।
आप ही वो इंसान है जो खुद को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं।
खुद को मरने मत दीजिये उठिए, “देखिये आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है। -
असफलता और कुछ
असफलता और कुछ
नहीं, बस कुछ गलतीयों
को लगातार दुहराने का
नतीजा होती है । -
अगर कामयाब होना
अगर कामयाब होना
है तो अपने भविष्य का
निर्माता खुद बनो । -
सिर्फ व्यस्त होना काफी नहीं है, वह तो
सिर्फ व्यस्त होना काफी नहीं है, वह तो
चीटियां भी होती है ।
प्रश्न यह उठता है
कि आप क्या करने में व्यस्त थे ? -
“कोई भी व्यक्ति तब
“कोई भी व्यक्ति तब
तक नहीं हारता जब
तक कि वह अपनी हार
को सच के रूप में
स्वीकार नहीं करता । -
हौसले के तरकश में,
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो
तीर जिंदा रखो.
हार जाओ चाहे
जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो । -
जिन कामों को करने से
जिन कामों को करने से
आपको डर लगता हैं, उस काम को
करने से आपका CONFIDENCE बढेगा । -
जिंदगी में चौके लगाने के लिए
जिंदगी में चौके लगाने के लिए
मौके का इंतजार मत कीजिए,
खुद मौका बनाइए
और चौका लगाइए । -
अगर आप जिद्दी हो तो
अगर आप जिद्दी हो तो
आप अपने हर सपने को,
सच्चाई में बदल सकते हो । -
सफलता उन्हीं
सफलता उन्हीं
कामों को करने से
मिलती है जिन
कामों को करने
का मन नहीं
करता… । -
अपनी लड़ाई तुम्हें खुद
अपनी लड़ाई तुम्हें खुद
लड़नी हैं क्योंकि
लोग ज्ञान देते है,
साथ नहीं… । -
🔻सफलता आपसे 6 चीज़े मांगती है :-
🔻सफलता आपसे 6 चीज़े मांगती है :-
(1). हद से ज्यादा मेहनत करना ।
(2).बुरी आदतों का त्याग करना ।
(3). संघर्ष करने की हिम्मत रखना ।
(4). अपने काम पर विश्वास रखना ।
(5). धैर्य रखने की काबिलियत रखना ।
(6). अपने काम के प्रति जुनून रखना ।
दोस्तों सफलता की राह में गलतियों से ही अनुभव का निर्माण होता हैं । मेहनत से न डरें, खुद पे भरोसा रखे ! अगले पार्ट में जल्दी ही मुलाकात होगी !
See our previous part click here
Also, check this
ऐसी ही Kamyabi Shayari पढ़ने के लिए Click me
Very very nice motivation shayariya
Pingback: kamyabi shayari hindi | Top 10 Best kamyabi shayari in hindi