हेलो दोस्तो मैं आपकी दोस्त विश्वा आज आपके लिए लेकर आई हू बेस्ट `10 ऐसी शायरी जिन्हे पढ़ने के बाद, अगर अपने किसी से सच्चा एक तरफ़ा प्यार किया है तो आपके आंसू आ जायेंगे
तो चलो यह सफर शुरू करते हैं पहली शायरी से….
मुझे उससे मोहब्बत है
वो नहीं मेरा…
लेकिन मुझे उससे मोहब्बत है…
तो है….
ये अगर रश्मो रिवाजो से बगवत है…
तो है….
सच को मैंने सच कहा… तो खो दिया
तो खो दिया..
मुझसे तुमसे मोहब्बत है…
तो है…
जो तुमसे है वो किसी से नहीं
इश्क है या दोस्ती पता नहीं पर जो तुमसे है वो किसी से नहीं..
वह नफ़रतें पाले रहे
वह नफ़रतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो यह ज़िन्दगी भी कट गयी खाली हाथ हमारी…
बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए
अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए ।
न मिले किसी से हालात
एक तरफ़ा ही रही हमेशा मोहब्बत मेरी
किसी से ख़यालात न मिले किसी से हालात 🥺
एक तरफ़ा प्यार आज भी वफादार है
दुनिया ‘में’ मोहब्बत ‘आज’ भी बरक़रार है
क्युकी एक तरफ़ा प्यार आज भी वफादार है
एक तरफ़ा इश्क का मजा
एक तरफ़ा इश्क का भी अपना ही मजा है …
ना फिकर किसी की ना जुदाई की सजा है
बस एक तेरी है कमी
मुस्कुराते है लब पर आँखों में है नमीं,
सब कूछ मेरे पास है बस एक तेरी है कमी।
फीलिंग से होती है मोहब्बत
फीलिंग से होती है मोहब्बत,
फिर चाहे वो एक तरफ़ा क्यों न हो.
चाहत का क्या .. किसी को भी चाह लें
चाहत का क्या ..?
किसी को भी चाह लें…
मसला मोहब्बत का है, सिर्फ एक से होती है..!!
तो ये रही कुछ तरफा प्यार के ऊपर लिखी हुई शायरी. मै आशा करता हु आपको ये बहुत पसंद आयी होगी.
मेरी तरह अगर आपका भी दिल किसी ने तोडा है तो इस लिंक पे क्लिक करके और नई हर्ट टचिंग शायरी पढ़ें