ऊंट रेगिस्तान में ज्यादा दिनों तक कैसे जीवित रह पाता है ?

ऊंट रेगिस्तान में ज्यादा दिनों तक कैसे जीवित रह पाता है ?

  • ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहते हे आज हम जाननेंगे ऊंट की शरीर की रचना कैसी हे
    जो रेगिस्तान की कठिन परिस्थिति ओ में भी ऊंट बिना पानी के
    और कुछ खाए बिना कई दिन गुजार सकता हे । ऊंट भोजन के बिना कई महीनों तक रह सकते हैं ।
    जब ऊंट पानी पीता हे तब वे केवल 13 मिनट में 30 गैलन ( 113 लीटर ) पानी पी सकते हैं ।
    एक ऊंट पानी के बिना एक सप्ताह या उससे अधिक रह सकता है ।
    इस वजह से ऊंट ज्यादा समय बिना पानी के रह सकते हे।
    ऊंट के होठ बड़े होते हे जिसकी वजह से वे कांटेदार पौधे आसानी से खा सकते है ।
    ऊंटों के कूबड़ में वासा संग्रहीत होता है ,
    जिसे वे भोजन और पानी की कमी होने पर चयापचय कर सकते हैं ।
    ऊँट के पैर चौड़े होते हैं ताकि वे रेत पर अधिक आसानी से चल सकें ।
    उनके विशाल पैर उन्हें बिना रेत में फसे चलने में मदद करते हैं ।

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि ये Quotes आपको पसंद आएंगे। हमें उम्मीद है कि आप इस post को अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ साझा करेंगे। यदि आप और पढ़ना चाहते हैं  यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply