तेरे इश्क़ में अफ़ग़ानिस्तान हो गया मै | बरबाद हो गया मै | War in Afghanistan

*देख लो इक नज़र मेरे आशियाने बेजान हो गया मैं,
टूटा हुआ,बिखरा हुआ अफ़ग़ानिस्तान हो गया मैं !

*गुस्ताखियां यही की आजाद हो गया था,
अफसोस घर ही घर में बरबाद हो गया था !

*काफ़िर हवा का झोंका श्मशान हो गया मैं,
मकरंद खो गया तालिबान हो गया मैं !

*देख लो इक नज़र मेरे आशियाने बेजान हो गया मैं!
टूटा हुआ,बिखरा हुआ अफ़ग़ानिस्तान हो गया मैं !

समर्पित:- *निर्दोष मानव जाति* ✍🏻

 

This Post Has One Comment

Leave a Reply